“हमने जिसे चाहा उन्होंने कुछ और चाहा,
हमें उनका नशा था,
और उनके लिए हमारा रिश्ता एक सज़ा था,
प्यार का मतलब ही बदल दिया उन्होंने,
जिन्होंने कभी हमें बेतहाशा प्यार किया,
या यूँ कहें वो सब सिर्फ़ हमारा भ्रम था,
क्योंकि उनकी नज़रों में तो हमारे लिए प्यार ही कम था,
अब हम चल पड़े हैं अपने आप को लेकर,
फिर एक नया रास्ता ओर एक नई राह,
इस ज़िंदगी ने हमें फिर से कुछ सिखा दिया,
एक तरफ़ा प्यार हमेशा धोखा ही देता है,
तो क्यों ना इसे अकेले ही निकाल लें,
ना किसी को दर्द दें,
और ना किसी से प्यार की उमीद रखें।”